लाइफस्टाइल डेस्क। कई लोग बहुत खूबसूरत दिखाई देते हैं लेकिन वह अपने घुटने और कोहनी के कालापन की वजह से मात खा जाते हैं। हम आपको बता दें कि कोहनी और घुटने के कालापन की वजह से कई लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। कोहनी और घुटने के कालापन की वजह से अक्सर लोग अपने मनपसंद कपड़े पहनने से भी कतराते हैं। कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए अधिकतर लोग मार्केट में बिकने वाले तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे ब्लीच, फेशियल और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से उन्हें भारी खर्चा भी वहन करना पड़ता है। दोस्तो आयुर्वेद में कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के कई अचूक उपाय बताए गए हैं। आज आपको उन्हीं में से कुछ रामबाण नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने के लिए दूध की मलाई में हल्दी और बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को कोहनी और घुटने पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय का रोज इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपकी कोहनी और घुटने का कालापन दूर होने लगेगा।

2.कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने के लिए नींबू को निचोड़कर रस निकाल ले। इसे कॉटन से कोहनी और घुटने पर सर्कुलर मोशन में लगाते हुए मसाज करें। करीब 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़े और फिर पानी की मदद से इसे क्लीन कर ले। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में 3 दिन करने से कोहनी और घुटने का कालापन दूर हो जाएगा।

Related News