लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों के मौसम में होंठ फटने की समस्या बढ़ जाती है, जो काफी परेशानियों का कारण बन जाती है। फटे होठों के वजह से लोगों को अक्सर शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है, साथ ही कई बार फटे होठों से खून निकलने लगता है जिससे खाने पीने में भी परेशानी होने लगती है। फटे होठों को मुलायम बनाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं, लेकिन इनसे खास फायदा नहीं हो पाता है। जब आपको फटे होठों को ठीक करने के कुछ देशी तरीके बताने जा रहे।

1.फटे होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए आप रोज रात को सोते समय छाछ से निकले मक्खन में केसर मिलाकर अपने होठों पर लगाएं। इस नुस्खे से आपके फटे होंठ कुछ ही दिनों में सॉफ्ट और गुलाबी हो जाएंगे।

2.फटे होठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए घी में जीरा मिलाकर गरम कर ले और इसे एक बोतल में भर ले। रोज सुबह शाम इस तेल को अपने होठों और नाभि में लगाए। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने पर कुछ दिनों में आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

Related News