कोरोना महामारी में भाप लेने से आप काफी हद तक संक्रमण से बच सकते हैं। अगर आपको मामूल फ्लू जैसे खांसी जुकाम है तो स्टीम से आपको राहत मिल सकती है। वैसे तो स्टीम के लिए बहुत तरीके का मशीन आपने देखा होगा लेकिन ये अनोखा तरीका जो इस दिनों विडिओ वायरल हो रहा है जो बहुत ही काम का है।


सोशल मीडिया पर स्टीम लेने के एक तरीके का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां कूकर से स्टीम लेने का सही तरीका बताया जा रहा है। ये वीडियो महामारी में आपकी काफी मदद करेगा।

अगर वायरस नाक, गले या फेफड़ों में प्रवेश कर गया है, तो यह उपचार उसमें भी मदद करेगा। बहुत से ऐसे दावा किया गया है कि कोरोना वायरस गर्म पानी की भाप को नहीं झेल सकता और मर जाता है।

Related News