Nasal dryness remove tips: नाक की ड्राईनेस दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल, नाक की कई समस्याएं भी हो जाएगी दूर
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों गर्मियों के दिनों में मौसम के बदलने के कारण नाक के अंदर सूखापन आने लगताहै। नाक में ड्राईनेस आने के कारण दर्द, छरछराहट और असहज महसूस होने लगती है, जिससे हमें कई तरह की परेशानी से गुजरना पड़ता है। आज हम आपको नाक में होने वाली ड्राइनेस की समस्या से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं, जो आपके लिए कारगर साबित होंगे।
1.दोस्तों अपने नाक में ड्राइनेस के कारण नाक के अंदर किसी तरह की सूजन या घाव होने पर विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़ कर उसकी एक ड्रॉप अपनी इंडेक्स फिंगर में लें और नाक के अंदर लगा लें। दोस्तो दिन में 2-3 बार ऐसा करने पर आपको ड्राइनेस और ना क में हो रही परेशानी से आपको राहत मिल जाएगी।
2.आयुर्वेद के अनुसार नाक की ड्राईनेस को दूर करने के लिए नाक में घी लगाना फायदेमंद साबित होता है। आयुर्वेद के अनुसार की में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं,जो नाक में हो रही ड्राइनेस और सुजन को कम करता है।
3.दोस्तो नाक के अंदर की त्वचा में बहुत अधिक ड्राईनेस महसूस हो रही है तो आप स्टीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार यह ड्राई म्यूकस को सॉफ्ट करती है, इससे नोज क्लीनिंग आराम से हो जाती है।