लाइफस्टाइल डेस्क। पोलूशन, हार्मोनल बदलाव और लगातार ऑइली फूड खाने से चेहरे पर कील मुंहासे निकल आते हैं, जिसकी वजह से लोगों को अक्सर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाता है। कील मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कील मुंहासे पर कोई असर नहीं पड़ता है। आयुर्वेद में कील मुहांसों से छुटकारा पाने के कई देसी तरीके बताए गए है, आज हम आपको उन्हीं में से कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.कील मुहांसों की समस्या से राहत पाने के लि ए रुई में थोड़ा-सा टूथपेस्ट लेकर कील मुहांसों पर लगाएं। इस नुस्खे का इस्तेमाल लगातार करने पर धीरे-धीरे कील मुहांसों का आकार छोटा हो जाएगा और कुछ दिनों में यह जड़ से समाप्त हो जाएंगे।

2.कील मुहांसों की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और नींबू के रस को मिलाकर कील मुहांसों पर लगाकर 15 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। सप्ताह में 3 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर कील मुंहासे की समस्या कुछ दिनों में जड़ से समाप्त हो जाएगी।

3.कील मुंहासे से मुक्ति पाने के लिए आप चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर करीब 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने पर भी के कील मुंहासे जड़ से समाप्त हो जाएंगे।

Related News