लाइफस्टाइल डेस्क।। दोस्तों अक्सर हमारे घर में छिपकली आ जाती है, जो दीवार पर चिपक चिपकी रहती है और छोटे-छोटे कीड़ों को खाती है।दोस्तों कई बार छिपकली हमारे बिस्तर या खाने पीने की वस्तुओं पर भी गिर जाती है, इसलिए इनसे छुटकारा पाना बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको घर से छिपकली को भगाने के घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तों छिपकलियों को लहसुन और प्याज की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं है इसलिए आप घर से छिपकली हटाने के लिए लाइट के पास प्याज या लहसुन को धागे में पिरो कर बांध दें, इससे प्याज और लहसुन से सल्फर गैस निकलेगी और छिपकलिया भाग जायगी।

2.दोस्तों छिपकलियों को भगाने में तंबाकू की गोलियां भी कारगर साबित होती है। हम आपको बता दें कि आपके घर में जहां भी छिपकलिया है वहां आप तंबाकू की छोटी-छोटी गोलियां बना कर रख दें, इससे छिपकलिया आपके घर से भाग जाएगी।

Related News