लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार बुखार होने, वायरल इनफेक्शन होने के कारण फेस पर हमारे होठों के पास हर्पीज की समस्या दिखाई देने लगती है, जिसमें कई बार दर्द भी होने लगता है। दोस्तों ल हर्पीज से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो कई अंग्रेजी दवाइयां है, लेकिन वह काफी लेट असर करती है और अगर हर्पीज सही भी जाता है तो उनका दाग फेस पर रह जाता। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप हर्पीज और हरपीज के दाग से छुटकारा पा सकते हैं।

1.आयुर्वेद के अनुसार दिन में 4 से 5 बार बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर इसमें रुई डुबोकर हर्पीज वाली जगह पर लगाएं। इससे हर्पीज जड़ से समाप्त हो जाएगा।

2.हर्पीज से छुटकारा पाने के लिए चंदन को गुलाब जल में घिसकर हर्पीज पर लगाए, कुछ दिनों में हर्पीज समाप्त हो जाएगा।

3.दोस्तो मुलेठी की जड़ से बना चूर्ण हर्पीज पर लगाने से भी हर्पीज समाप्त हो जाती है।

Related News