लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत लिप्स से हमारे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है और खूबसूरत चेहरे से ही हम सुंदर दिखाई देते हैं। दोस्तों गुलाबी और खूबसूरत लिप्स पाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से भी खास फर्क नहीं मिल पाता है। आयुर्वेद में गुलाबी और खूबसूरत लिप्स पाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको खूबसूरत लिप्स पाने के कुछ देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं।

1.खूबसूरत और गुलाबी लिप्स पाने के लिए केसर को कच्चे दूध में पीसकर रोज रात को सोते समय होंठों पर मलें। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने पर कुछ दिनों में आपके लिप्स गुलाबी और कोमल हो जाएंगे।

2.गुलाबी लिप्स पाने के लिए होंठों पर अंडे की जर्दी का लेप लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दे। करीब 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने पर लिप्स गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे।

Related News