ज्यादा मिर्ची खाने पर इन घरेलू नुस्खों का करें उपयोग, तुरंत मिलेगी राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार अचानक हम ज्यादा मिर्ची का सेवन कर लेते हैं, जिस कारण मुंह में मिर्ची लगने लगती है। मुंह में मिर्ची लगने पर लोग काफी परेशान हो जाते हैं और सबसे पहले वह पानी पीते हैं लेकिन फिर भी राहत महसूस नहीं होती है। दोस्तों मुंह में अचानक मिर्ची लगने से छुटकारा दिलाने वाले कुछ घरेलू नुस्खो के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जो आपको तुरंत राहत पहुंचाएंगे।
1.दोस्तो आयुर्वेद की माने तो मुंह में ज्यादा मिर्ची लगने पर डेयरी प्रोडक्ट्स का उपयोग करने पर तुरंत राहत मिलती है। जानकारी के लिए बता दें कि मुंह में अचानक मिर्ची लगने पर गाय के दूध से बनी चीज़ें खाएं या पिएं जैसे दही, दूध, क्रीम, चीज़ आदि इससे आपको राहत महसूस होगी।
2.दोस्तों अगर आपको बहुत तेज़ मिर्च लग रही है तो आप कार्ब्स वाली चीजें जैसे कि ब्रेड, चावल आदि का सेवन करें, इससे आपके मुंह में मिर्च लगना बंद हो जाएगी।
3.दोस्तों मुंह में मिर्ची लगने पर आप एसिडिक फूड्स का सहारा ले, इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी। बता दे की एसिडिक का मतलब एसिडिटी पैदा करने वाले नहीं, बल्कि नेचुरल एसिड्स से भरपूर खाना जैसे नींबू पानी, ऑरेंज जूस, टमाटर आदि।