Tongue ulcers relief tips: जीभ पर छाले होने पर इन घरेलू नुस्खों का करें उपयोग, मिलेगी राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। मसालेदार खाना खाने, सही तरीके से पेट साफ नहीं होने और किसी दवाई की गर्मी के कारण जीभ पर छाले निकल आते हैं। जीभ पर छाले होने के कारण लोगो को खाना खाने के साथ बोलने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। आज हम आपको जीभ के छालों से छुटकारा पाने के आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपको जीभ के छालों की समस्या में राहत पहुंचाएंगे।
1.आयुर्वेद के अनुसार जीभ के छाले की दूर करने के लिए एलोवेरा के पत्तियों से जेल निकालकर सीधे जीभ पर लगाएं। दोस्तों दिन में 3 बार इस नुस्खे का उपयोग करने पर जीभ के छाले, जीभ में जलन और दर्द कि समस्या समाप्त हो जाएगी।
2.जीभ पर हो रहे छालों से छुटकारा पाने आधा चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर सीधे जीभ पर उभरे छालों पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें औऱ फिर गर्म पानी से कुल्ला कर ले। दिन में दो बार कुछ नुस्खे का उपयोग करने पर जी भ पर हो रहे छाले समाप्त हो जाएंगे।