इंटरनेट डेस्क. घूमने के लिए आज से अक्टूबर का महीना बहुत ही कंफर्टेबल होता है क्योंकि इस महीने में ना तो ज्यादा सर्दी होती है और ना ही ज्यादा गर्मी। ऐसे में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है। इस महीने में खासकर शादीशुदा जोड़ा घूमने के लिए जा सकता है। इस बार 13 अक्टूबर को करवा चौथ है और करवा चौथ का दिन पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने का एक त्यौहार होता है। ऐसे में आप करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी के साथ इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से -

* बोटिंग करने के करें प्लान :

करवा चौथ के दिन आप अपने आसपास अपने पार्टनर के साथ कोई नदी या झील हो वहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन वहां पर वोटिंग की सुविधा जरूर होनी चाहिए ताकि आप अपनी पत्नी के साथ नौका विहार का मजा ले सकें। करवा चौथ के दिन दिनभर उपवास के बाद शाम को पूजा करने के लिए बोटिंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।

* बीच पर जाने का करें प्लान :

करवा चौथ के दिन सभी पत्नियां अपने पति के लिए उपवास रखती है और श्याम की पूजा के दौरान चांद को देखती है इसके लिए आप अपनी पत्नी के संग बीच पर जा सकता है। क्योंकि रात के समय जब पति और पत्नी किसी बीच पर चांद को देखकर करवा चौथ मनाएंगे तो उनके लिए यह पल पूरी लाइफ में यादगार बन जाएंगे।

* हिल स्टेशन जाने का करें प्लान :

करवा चौथ के दिन आप अपने पार्टनर के साथ आसपास में स्थित किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप करवा चौथ के मौके पर उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान कर सकते हैं और आप अपने पार्टनर के साथ किसी सुंदर रिजॉर्ट या कॉटेज हाउस में साथ में समय बिता सकते हैं।

* लॉन्ग ड्राइव पर जाए :

करवा चौथ के दिन करवा चौथ की पूजा घर से बाहर नहीं कर सकते हैं तो पूजा करने के बाद अपनी पत्नी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। करवा चौथ के दिन पति पत्नी घर पर पूजा करके और उपवास को खोल कर लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान कर सकते हैं।

Related News