आज वास्तु शास्त्र में हम बात करेंगे नवरात्रि के वास्तु के बारे में। कल चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। घर के दरवाजे पर तोरण और घर पर झंडा लगाने से वास्तु संबंधी परेशानियां खत्म होती हैं और घर सकारात्मकता से भर जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महेंद्र, ब्राह्मी, दिगंबर कुमार और असितंग भैरव को घर के मुख्य द्वार पर न्याग्रोधा या आम के पत्तों का तोरण रखकर स्मरण करना चाहिए।

जिसके बाद अग्नि के दक्षिण-पूर्व कोने में पांच हाथ ऊंचे खंभे में लाल झंडा लगाकर सोम, दिगंबर कुमार और रुरु भैरव का ध्यान करना चाहिए। इससे साल भर वास्तु परफेक्ट रहता है।

Related News