Aloevera and Beetroot Face Pack: ग्लोइंग और चमकता फेस पाने के लिए यूज़ करें एलोवेरा और बीटरूट फेस पैक
लाइफस्टाइल डेस्क। लगभग सभी लोग यही चाहते हैं कि वो खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आए। खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का लगातार उपयोग भी करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं मिलता है। ज्यादातर लोग ग्लोइंग फेस पाने के लिए बॉडी लोशन और ब्लीच का उपयोगी करते हैं, हालांकि यह भी कई बार बेअसर रहती है। दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार ग्लोइंग और खूबसूरत फेस पाने में आयुर्वेदिक नुस्खे काफी कारगर साबित होते हैं। आज हम आपको ग्लोइंग और चमकदार फेस पाने का देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं। दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार ग्लोइंग और खूबसूरत फेस पाने के लिए आप एलोवेरा और बीटरूट फेसपैक का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच बीटरूट रस में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें और इस अपने फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब आपके फेस पर लगा यह पेस्ट सूखने लगे, तो हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। एलोवेरा और बीटरूट के इस देसी फेसपैक का उपयोग सप्ताह में दो बार करने पर चेहरे पर दिखाई देने वाले पिंपल्स और झुर्रियां भी जड़ से समाप्त हो जाते हैं, साथ ही चेहरे पर निखार आने लगता है।