Honeymoon के लिए नहीं जायें किसी तीर्थस्तल पर, होता हैं ये नुक्सान
नवविवाहित भगवान शिव से संबंधित किसी भी तीर्थस्थल पर एक वर्ष तक न जाएं। शास्त्र कहते हैं भोले बाबा वैरागी और मतंग देवता हैं। यदि नवविवाहित शिव मंदिर जाते हैं और इस दौरान उन्हें माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हो जाता है। ऐसे में उनकी होने वाली संतान वैरागी और दुनियादारी से विमुख हो सकती है।
महिलाओं को देवी पार्वती का पूजन करना चाहिए। इस दौरन उनके प्रिय मंत्रों का भी जाप करना चाहिए। देवी पार्वती को प्रसन्न करने का मंत्र ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः, ऊँ गौरये नमः।
शिवलिंग का दर्शन दंपत्ति एकसाथ करते हैं तो शादी की पहली वर्षगांठ तक संतान प्राप्ति का विचार न करें।