भारत देश में हल्दी वाला दूध का सेवन पिछले काफी समय से किया जा रहा है। चाहे, कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ानी हो, या फिर चोट लगी हो या सर्दी ने परेशान किया हो भारतीयों के घर में इसे एक नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी वाला दूध कई लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

जिन लोगों को डायबिटीज यानी घरेलू बोलचाल की भाषा में शुगर की बीमारी है, उन्हें हल्दी वाले दूध को नहीं पीना चाहिए। क्योंकि हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व होता है जो ब्लड शुगर को प्रभावित करता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

जिन लोगों को पथरी है या फिर लिवर से जुड़ी कोई समस्या है वो भी हल्दी वाले दूध का सेवन ना करें। क्योंकि इस तरह की परेशानी हल्दी वाले दूध को पीने से ठीक होने के बजाए और भी ज्यादा बढ़ सकती है।


हल्दी की तासीर गर्म होती है, यही वजह है कि इसका सेवन पाइल्स से जूझ रहे लोगों को नहीं करना चाहिए। इसके अलावा नकसीर की दिक्कत वाले लोगों को भी इससे परहेज करना चाहिए।

Related News