लाइफस्टाइल डेस्क: इस समर मौसम में हर लडक़ी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को खूबसूरत रखना चाहती है जिसके लिए वह हर एक जरूरी बात का खास ध्यान रखती है कपड़ों से लेकर हर एक चीज बेहद जरूरी होती है जो उनके लुक को इस मौसम में कूल रख सके इसी तरह गर्मी के मौसम में कूल हेयर स्टाइल होना भी बेहद जरुरी है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप कूल नजर आ सकती है


वैसे भी हमेशा जूड़ा बनाए रखना बालों की लिए प्रॉब्लम खड़ी कर देता है जरूरी है की उन्हे समय समय पर नया लुक दिया जाए तो चलिए जानते है समर हेयर स्टाइल के बारे में इन दिनों यंग लड़कियों में ही नहीं बल्कि महिलाओं में भी मांग टीका हेयर स्टाइल का टें्रड बेहद ज्याद देखा जा रहा है अगर आप किसी खास फंक्शन में साड़ी वियर कर रही है तो आप इस तरह का हेयरस्टाइल बना सकती है जो मांग टीका के लुक को और भी ज्याद खूबसूरत बना देगा दरसअल, बालों में ये स्टाइल जगह कर देती हैं, जिसके लिए आप बाकी बालों को खुला छोड़ दें


इस समय विंटेज हेयर स्टाइल भी आप अपना सकती है इसमें बालों को ऊपर की ओर से कर्ल करके पफ बनाए और नीचे की ओर खुला रखे इसके अलावा आप साइड चोटी कैरी कर सकती है वैसे भी आजकल की लड़किया रोज रोज खुले बाल रखने और साधारण चोटी से परेशान हो जाती है ऐसे में आप साइड चोटी बनाएं और उसे अच्छे गूथ लें जो आपके लुक को यूनिक बना देंगी यहीं नहीं आप वेवी बॉब हेयर स्टाइल भी अपना सकती है जो समर मौसम के लिए परफेक्ट ऑप्शन होती है साड़ी पर इस तरह की हेयरस्टाइल खूब जंचती है इन सबसे अलग लुक चाहती है तो आप पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई करें जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है इस तरह की हेयर स्टाइल में आप खूबसूरत ही नहीं बल्कि कूल भी नजर आएगी

Related News