सचिन पायलट से ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी सारा, जानिए कुल सम्पति
कांग्रेस के युवा चेहरे सचिन पायलट हमेशा खबरों में छाए हुए रहते है। लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी सुर्खियों में हैं। दोनों की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन सारा क्या काम करती हैं, शायद ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे ।
इतना ही नहीं शायद ही लोग ये बात जानते हों कि सारा की कमाई सचिन पायलट से भी ज्यादा है। जी हां नॉमिनेशन के समय दाखिल एफिडेविट इस बात का सबूत है।
विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट की ओर से दिए गए एफिडेविट में अपनी संपत्ति की घोष्णा की थी । जो 5 करोड़ बताई गई । इस एफिडेविट के अनुसार, सचिन पत्नी सारा से काफी कम कमाते हैं । उनकी खुद की इनकम जहां 10 लाख रुपए बताई गई है । वहीं सारा पायलट सोशल वर्क से ही सालाना 19 लाख रुपए से ज्यादा कमा लेती हैं ।