ब्लाउज में ट्राई करें ये डिफरेंट स्टाइल जो देंगे बेहद खूबसूरत लुक
Third party image reference
गर्मियों के सीज़न में स्लीवलेस कपड़े पहनना बहुत ही आरामदायक होता है फिर चाहे वो साड़ी के साथ ब्लाउज़ हो या फिर ड्रेस . लेकिन आज हम स्लीवलेस ब्लाउज़ के डिजाइन की बात करेंगे। आजकल साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज़ के बहुत ही ट्रेंड में है। लेकिन स्टिच कराने के दौरान समझ नहीं आता कि कौन सा स्टाइल साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा और हमारी पर्सनैलिटी पर जंचेगा. तो आज हम आपको ब्लाउज़ के कुछ ऐसे ही डिज़ाइन्स दिखाएंगे जो हर किसी पर अच्छे लगते हैं और इनमें आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी.
Third party image reference
स्लीवलेस में कम्फर्टेबल लुक के लिए हाई-नेक का ऑप्शन है बेस्ट. फ्रंट से इसे कुछ ऐसा डिज़ाइन करवा सकती हैं जो शिफॉन साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगेगा.
Third party image reference
स्लीवलेस ब्लाउज़ में कुछ नए एक्सपेरिमेंट के लिए आप जैकेट स्टाइल ट्राय कर सकती हैं और इसमें स्टाइलिश लुक के लिए आप साड़ी पल्लू को जैकेट के अंदर से कैरी करें.
Third party image reference
स्लीवलेस ब्लाउज़ में शर्ट का स्टाइल भी है हिट एंड फिट. इस स्टाइल वाले ब्लाउज़ के साथ आप गुजराती स्टाइल में साड़ी कैरी करें.इस ब्लाउज़ को आप कॉटन की साड़ी के साथ वियर कर सकते है।