आमतौर पे सभी लोग अपनी त्वचा से बहुत प्यार करते है। आए दिन इसे खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट त्वचा पर यूज करते है। लेकिन मौसम, हॉर्मोन्स में बदलाव, खाने-पीने की गलत आदतों के चलते त्वचा को हेल्दी रखना मुश्किल सा लगता है। हम इन आदतों को हम झोड़ना नहीं चाहते और इसके साथ ही हम हमारी त्वचा को भी खूबसूरत और ग्लोइंग बनाना चाहते है। ऐसे में हम कई बार स्किनकेयर के लिए ब्यूटी सीरम का यूज करते है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि ये ब्यूटी सीरम क्यों और कैसे सही तरिके से लगाए जाते है। आज हम आपको यही बता रहे है कि किस तरह आप
स्किनकेयर के लिए ब्यूटी सीरम का यूज करें।

स्किन के लिए इसलिए जरुरी है ब्यूटी सीरम -
अगर आप अपनी स्किन से बेहद प्यार करती है तो स्किनकेयर एक उपयोगी सामग्री है। ये एक ऐसा प्रॉडक्ट है जिसमें स्किनकेयर को विस्तार और खूबसूरत
बनाने की क्षमता रखता है। क्योंकि ये स्किन की प्रॉब्लम को ध्यान में रखकर ही बनाया जाता है। ये आमतौर पर उम्र के साथ त्वचा पर दिखने वाली बारीक रेखाएं, झुर्रियां, पिगमेंटेशन, स्किन की नीरसता और रोमछिद्रों का बड़ा हो जाना , जैसी प्रॉब्लम को जड़ से खत्म करने के लिए बनाया जाता है। इसके साथ ही खास बात ये है कि अगर आप लंबे समय से स्किन की कोई प्रॉब्लम से जूझ रही है, तो सीरम इस समस्या को दूर करने के लिए बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट है।

ऐसे लगाए सीरम -
कई लोग सीरम को कई अलग - अलग तरिके से लगते है। लेकिन इसका बेस्ट तरीका यह है कि पहले स्किन को क्लींजिंग और टोनिंग करें इसके बाद आप अपनी स्किन पर सीरम लगाना चाहिए। इसके आलावा आप सीरम को दो उंगलियो से स्किन पर लगाएं। अगर आप दिन का वक्त पर सीरम लगा रही है तो इससे पहले आप सनस्क्रीन लगाएं इसके बाद ही सीरम बनाए। रात के समय मॉइश्चराइजर करके फिर सीरम को अपने फेस पर लगाए।

Related News