लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जैतून का तेल कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार जैतून का तेल और केला का हेयर मास्क बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है, इसके इस्तेमाल से बाल घने और खूबसूरत हो जाते हैं, साथ ही बालों की सभी समस्याएं भी समाप्त हो जाती है। आज हम आपको जैतून का तेल और केला का हेयर मास्क लगाने का तरीका बताने जा रहे हैं। घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए आप एक पके हुए केले को छीलकर मैश करके, इसमें जैतून का तेल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। अब आप केले और जैतून के तेल के हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें और करीब 20 मिनिट बाद बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें। केले और जैतून से बने इस हेयर मास्क का सप्ताह में दो बार उपयोग करने पर बालों की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है और बाल घने व खूबसूरत हो जाते हैं।

Related News