फंकी और कूल लुक के लिए ट्राई करें बॉलीवुड डीवाज़ की तरह इन रंगो की टी-शर्ट
Third party image reference
बॉलीवुड डीवाज़ जो कुछ भी पहनती है वो फैशन बन जाता है। उनका ये फैशन जल्दी ही ट्रेंड में आ जाता है जिसे गर्ल्स पसंद करती है। साड़ी से लेकर वेस्टर्न हर तरह के ऑउटफिट जो वो पहनती है उनकी फैंस उन्हें पहनना पसंद करती है। इन दिनों बॉलीवुड की डीवाज़ को डिफरेंट- डिफरेंट स्टाइल की टी-शर्ट में देखा जा रहा है जो काफी फंकी और कूल लुक देती है।
बहुत सारी लड़कियों को फंकी और कूल लुक स्टाइल पसंद आता है। अगर आपको भी फंकी और कूल लुक स्टाइल पसंद है और आप भी कुछ ऐसा वियर करना चाहती है जिसमे आप कूल नजर आये तो ट्राई करे बॉलीवुड डीवाज़ के ये डिफरेंट- डिफरेंट स्टाइल वाली टी-शर्ट
Third party image reference
आप एयरपोर्ट लुक के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का ये स्टाइल कॉपी कर सकती है। जिस तरह से उन्होंने केजुअल टी-शर्ट को रिप्ड जीन्स के साथ केरी किया है ये उन्हें बहुत अच्छा और कूल लुक दे रहा है। आपको भी एक बार ट्राई करना चाहिए।
Third party image reference
करीना की तरह आप भी सिंपल टी-शर्ट के साथ अच्छा और डिफरेंट लुक पा सकती है।
Third party image reference
अगर आप टी-शर्ट के सेहत कुछ अलग करना चाहती है तो दीपिका का ये स्टाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप सिम्पल टी-शर्ट को जीन्स के साथ पहन कर उसके साथ एक जैकेट या शर्ग कैरी कर सकती है।
Third party image reference