Recipe: सादा सैंडविच की जगह इस बार ट्राई काप्रेसे सैंडविच, जानें रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में लगभग सभी लोगों को सैंडविच खाना काफी पसंद है। हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अलग-अलग तरीके से सैंडविच बनाई जाती है, हालांकि कई लोगों को उसकी रेसिपी पता नहीं होती है। आज हम आपको काप्रेसे सैंडविच बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप इस बार सिंपल सैंडविच की जगह काप्रेसे सैंडविच बना कर खा सकते हैं और घर वालों को भी खिला सकते हैं। दोस्तों घर पर लजीज काप्रेसे सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप दो ब्रेड स्लाइस पर जैतून का तेल और बाल्समिक ग्लेज़ स्प्रेड लगाकर दूसरी तरफ से सेख ले। अब आप दोनों ब्रेड स्लाइस के बीच में टमाटर के स्लाइस, ताजे तुलसी के पत्ते, मोज़ेरेला चीज़, थोड़ा नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़ककर इसका टेस्ट ले सकते हैं। आप चाहो तो इसे टोमेटो केचप या फिर मनपसंद चटनी के साथ घर वालों को परोस सकते हैं।