भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब कपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़ आकर एक इलेक्ट्रिक कारें पेश कर रही है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Triton यहां के बाजार में एंट्री करने जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक Triton Electric Vehicle LLC भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर N4 सेडान कार को लॉन्च करेगी। कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ बातचीत भी कर रही है, ताकि ज्वाइंट वेंचर किया जा सके। इ

कैसी होगी नई कार: Triton N4 सेडान कार को चार अलग अलग वैरिएंट्स N4, N4-S, N4-R और हाई परफॉर्मेंस मॉडल N4-GT में पेश किया जाएगा। हाई परफॉर्मेंस वैरिएंट के केवल 100 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया जाएगा। इसमें अलग अलग 2 बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

Triton N4 के एक वैरिएंट में 75 KWh की क्षमता की बैटरी प्रयोग किया गया है, जो कि 523 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसका एक हाई वैरिएंट भी है जिसमे कंपनी ने 100 kWh की क्षमता का बैटरी प्रयोग किया गया है जो कि 696 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी

Triton N4 को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक लुक दिया है। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 35 लाख रुपये की कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है।

Related News