Travelling tips: फ्लाइट से करना है सफर, तो जानें कैसे होने चाहिए आपके आउटफिट्स
फ्लाइट से सफर के दौरान कंफर्टेबल रहने के लिए कपड़ों से लेकर फुटवेयर्स हर एक चीज़ पर ध्यान देना जरूरी होता है। तो किस तरह का लुक एयरपोर्ट के लिए रहेगा बेस्ट जानेंगे यहां। ट्रिप के लिए आप कितने भी स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े क्यों न पैक कर लें। अगर फ्लाइट से सफर के दौरान आपने कंफर्टेबल कपड़े नहीं पहने हुए हैं तो सफर में और उसके बाद भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रैवलिंग के दौरान जितना पॉसिबल हो आरामदायक कपड़े पहनें। फैब्रिक से लेकर कलर हर एक चीज़ का ध्यान रखकर आप सफर के दौरान टेंशन फ्री रह सकते हैं।
फ्लाइट में बहुत देर तक बैठे रहने में पैरों में सूजन की समस्या हो जाती है। इससे बचने के लिए कंप्रेशन मोजे पहनें जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर सूजन की समस्या से राहत दिलाते हैं।
फ्लाइट में तापमान घटता-बढ़ता रहता है जो कई बार आपको बीमार बना सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप साथ में श्रग कैरी करें जिन्हें आसानी से हर एक आउटफिट्स के साथ टीमअप किया जा सकता है।