इन दिनों फैशन में ब्लाउज के ये 5 ट्रेंडी डिज़ाइन्स खूब चर्चा में है
फैशन की बात करे आए दिन कुछ न कुछ न्य ट्रेंड देखने को मिलता है। वैसे अभी फेस्टिवल सीजन आने वाला है ,बहुत जल्द नवरात्री आने वाला है ,इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है ब्लाउज के लेटेस्ट डिज़ाइन जिसे आप फ़ॉलो करके अपने लिए बनवा सकती है और मॉडर्न टच पा सकती है आजकल यंगस्ट महिलाओ को मॉडर्न लुक वाले ब्लाउज बहुत पसंद आते है अगर आपको भी न्यू लुक के ब्लाउज पसंद है तो एक नज़र डेल इस डिजाइन पर।
आजकल कॉलर वाले ब्लाउज का खूब फैशन चल रहा है अगर आपको भी अपनी लाइफ को स्टाइलिश बनाना है तो पहने ऐसे खूबसूरत लुक वाले ब्लाउज जो आपको दुसरो से अलग लुक दे।
जैसा की आप इस ब्लाउज का डिज़ाइन देख सकते है की यह कितना स्टाइलिश और यूनिक लुक देने वाला है इसका नेक और स्लीव्स काफी अच्छे डिज़ाइन के है इसमें आप साड़ी के पल्लू को ओपन करके पहने।
अगर आप अपने ब्लाउज के बैक साइड पर डीप नेक रखना चाहती है तो आप इस डिज़ाइन को भी टेलर से बनवा सकती है। बस ऐसे डिजाइन बनाते समय आप फिटिंग का खास ख्याल रखें।