Travel Tips: आपको भी अगस्त में मिलने वाला है लॉन्ग विकेंड तो आप इन जगहों पर घूमने का बनाए प्लान !
इंटरनेट डेस्क. अगस्त के महीने में राखी और इंडिपेंडेंस डे जैसे खास दिन आते है। इस बार के अगस्त के महीने में आपको लंबा विकेंड मिल रहा हैं यह वीकेंड 11 अगस्त गुरुवार से शुरू होकर 15 अगस्त तक रहेगा। लोंग वीकेंड के दौरान आप भी घूमने का प्लान आसानी से बना सकते हैं। इस लोंग वीकेंड में घूमने के लिए जल्दी आप जगह को लेकर का न्यूज़ है तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें इस लेख के माध्यम से आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर घूमने का प्लान आप इस वीकेंड के दौरान बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में विस्तार से -
* नैनीताल की ट्रिप का बनाए प्लान :
आप अपने इस वीकेंड के दौरान नैनीताल घूमने का प्लान बना सकते हैं. उत्तराखंड में स्थित इस हिल स्टेशन पर घूमने की अपनी स्ट्रिप को आप कम बजट में पूरा कर सकते हैं यहां पर घूमने के लिए कई झीलें मौजूद है जहां पर आप बोटिंग के साथ-साथ और भी कई एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं यह जगह फैमिली के साथ घूमने के लिए एक अच्छी जगह है
* मुरथल घूमने का करें प्लान :
आप भी अपने वीकेंड के दौरान किसी शार्ट ट्रिप का प्लान करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के पास में स्थित मरुथल घूमने का प्लान करना चाहिए यहां पर घूमने के साथ-साथ आप यहां के फेमस खाने का भी मजा ले सकते हैं। यहां का कल्चर आपको बहुत पसंद आएगा इस जगह पर आप अपने पार्टनर दिया फैमिली के साथ घूम सकते हैं
* जयपुर घूमने का करें प्लान :
यदि आप भी जयपुर घूमना चाहते हैं तो मानसून का मौसम आपके लिए बहुत अच्छा है क्योंकि गर्मी के मौसम में घूमना बहुत मुश्किल होता है। आप इस अगस्त के महीने में मिल रहे वीकेंड पर जयपुर घूमने का मजा ले सकते हैं। आप जयपुर में घूमने के दौरान यहां पर त्योहारी सीजन की अलग ही रौनक देख सकते हैं यहां पर घूमने के लिए कई जगह मौजूद है इसलिए आपको यहां पर घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।
* कनातल की ट्रिप का बनाए प्लान :
वीकेंड पर घूमने के लिए कनातल भी एक अच्छी जगह है। यह जगह उत्तराखंड में स्थित है। कनातल को उत्तराखंड का एक सीक्रेट हिल स्टेशन भी कहा जाता है इस जगह पर बहुत ज्यादा शांति रहती है क्योंकि इस हिल स्टेशन में घूमने के लिए बहुत कम लोग आते हैं। आप भी अपनी फैमिली के साथ कनातल घूम कर यहां की वादियों में यादगार पल बिता सकते हैं।