Travel Tips: ट्रैकिंग के शौकीन लोग मानसून में ट्रैकिंग करते समय इन खास बातों का रखे ध्यान !
कुछ लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स के इतने शौकीन होते हैं कि वे इसके चक्कर में मौसम को भी नजरअंदाज कर सकते हैं. लेकिन ये तरीका किसी बेवकूफी से कम नहीं है। मानसून और बारिश का नाम सुनते ही एडवेंचर स्पोर्ट्स करने वाले थोड़े मायूस हो जाते हैं। बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाके खूबसूरत नजर आने के साथ-साथ खतरनाक भी हो जाते है। अगर आपको भी है ट्रैकिंग का शौक और इस मानसून में आप भी करना चाहते ट्रैकिंग तो कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं खास बातों के बारे में जिनका ट्रैकिंग के दौरान ध्यान रखना चाहिए।
* ट्रैकिंग शूज :
ट्रैकिंग के दौरान हमारे शूज कैसे हैं, ये जान लेना बहुत जरूरी है. शौक-शौक में बिना तैयारी के जाना जानलेवा साबित हो सकता है. मानसून में ट्रैकिंग करते वक्त ऐसे जूते पहने जो मिट्टी और पानी दोनों में अपनी ग्रिप के जरिए पकड़ बनाए रखे।
* हाइड्रेट रहे :
भले ही बारिश के मौसम में पानी खूब बरस रहा हो, लेकिन आपको खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. बारिश के पानी के बजाय खुद का कैरी किया हुआ पानी ही पिएं. इससे पेट में गड़बड़ी नहीं होगी और आपके शरीर में एनर्जी बनी रहेगी।
* अच्छे मटेरियल का हो कैंप :
ट्रैकिंग के दौरान एक समय ऐसा आता है, जब आपको किसी जगह पर स्टे करना होता है. बारिश के मौसम में ट्रैकिंग करते समय अपना कैंप ऐसा लेकर जाए, जो वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ मजबूत भी हो।
* ट्रैकिंग की टाइमिंग :
रात के अंधेर में ट्रैकिंग दोगुने खतरे की घंटी होती है. चाहे बारिश हो रही हो, फिर भी आपको सुबह-सुबर ट्रैकिंग शुरू करनी चाहिए. इस दौरान अच्छी क्वालिटी का रेन कोट जरूर डालें।