Travel Tips: ट्रैकिंग के शौकीन लोग इस गर्मियों में इन बेस्ट जगहों पर घूमने का बनाए प्लान !
गर्मियों में बहुत से लोग घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो देश में ऐसे कई ट्रैकिंग प्वॉइंट है जहां ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं. और गर्मियों कि छुट्टियों को रोमांचक और यादगार बना सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि ट्रैकिंग की शौकीन लोगो के लिए कौन-कौन सी जगह बेस्ट है। आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से -
1. हाम्टा पास, हिमाचल प्रदेश :
अगर आप पहली बार ट्रैकिंग करने का प्लान बना रहें तो ये जगह एकदम परफेक्ट है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। हाम्टा पास गर्मियों में ट्रैकिंग के लिए एकदम परफेक्ट जगह है।
2. गोइच ला, सिक्किम :
गोइच ला पूर्वी भारत के मशहूर ट्रैक में से एक है. आप यहां सन राइज के खूबसूरत नजारे का आनंद ले सकेंगे. इसके पास से आप हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों के नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं।
3. त्रियुंड ट्रैक, हिमाचल प्रदेश :
ट्रैकिंग के लिए त्रियुंड ट्रैक बहुत ही मशहूर है. इसे दिनभर में आसानी से खत्म कर सकते हैं. यहां आप घने जंगलों को देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
4. नैना पीक, उत्तराखंड :
ट्रैकिंग के शौकीन लोग नैना पीक भी जा सकते हैं. आप यहां से बंदर पूंछ चोटी और नेपाल की चोटियों के खूबसूरत नजारों का आनंद सकते हैं।