Travel Tips: इस बार ट्रैवल डेस्टिनेशन लिस्ट में नॉर्थ ईस्ट इंडिया की इन जगहों को करें शामिल, यादगार होगी ट्रिप !
Photo Credit: HerZindagi
देखा जाता है कि अधिकतर लोगों को घूमने का शौक होता है। इसीलिए अधिकतर लोग अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी और बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान करते हैं। घूमने फिरने के लिए सभी लोग ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर वह सुंदर नजारों का लुफ्त उठा सके। अगर आप भी इस बार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको नॉर्थ ईस्ट इंडिया की इन खास जगह पर जरूर जाना चाहिए। इन जगहों की खूबसूरती देख हर कोई इन जगहों का दीवाना हो जाता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इन खास जगह के बारे में विस्तार से -
* कलिंपोंग :
Photo Credit: HerZindagi
आपको बता दे कि आप इस समय घूमने के लिए कलिंपोंग जाने का प्लान कर सकते हैं। प्राकृतिक सुंदरता को एंजॉय करने के लिए आप सितंबर के आखिरी हफ्ते में इस जगह पर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं बता दे कि हिमालय की गोद में बसा हुआ पश्चिम बंगाल का यह फेमस शहर पर्यटकों को अपनी तरफ को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। यहां को ट्रिप के दौरान आप दुरपिनधारा, थोंगशागुम्फा, गौरीपुर हाउस जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है।
* दीघा :
बता दे कि पश्चिम बंगाल की इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करने के लिए सर्दियों के महीना को सबसे अच्छा समय माना जाता है लेकिन अगर आप समुद्र तट के किनारे टहलना चाहते हैं या आराम करना चाहते हैं तो आप सितंबर अक्टूबर के समय में भी दीघा की यात्रा कर सकते हैं। यहां पर आप शंकरपुर, चंदनेश्वर, सुवर्णरेखा नदी, लक्ष्मी नारायण मंदिर जैसी जगहों पर घूमने का मजा ले सकते है।
* गंगटोक :
Photo Credit:Holidayrider
घूमने के लिए आप गंगटोक को अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। वर्तमान समय में बरसात की वजह से इस जगह की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है। बता दें कि गंगटोक के प्रमुख पर्यटक आकर्षण को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जिसमें पेमायांग्त्से मठ, सरमसा गार्डन, बनझाखरी वॉटरफॉल हनुमान टोक शामिल हैं।
* जीरो वैली :
जीरो वाली सितंबर के महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है क्योंकि इस महीने में यहां पर फेमस संगीत समारोह मनाया जाता है। प्राकृतिक सुंदरता की वजह से यह जगह पर्यटकों को बहुत पसंद आती है। यहा की ट्रिप के दौरान आप तारिन फिश फार्म, डोलोमांडो, मेघना गुफा मंदिर और टैली वैली वन्यजीव जैसी जगहों पर घूमने का मजा ले सकते है।