अगर घूमने के लिए गुरुग्राम गए हैं तो वैसे गुरुग्राम में घूमने के लिए काफी कुछ है आप यहां मॉल्स के साथ कई बेहतरीन जगह घूम सकते हैं वैसे ग्रुप ग्राम में कैसे शानदार जगह है जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा गुरुग्राम में आईटी हब म्यूजियम मौजूद है जो अपने अपने बेहद खास हो पॉपुलर है गुरुग्राम में यह म्यूजियम बेहद खास है अगर आपने इस म्यूजियम को नहीं देखा तो आप इसे जरूर देखें।

हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम

इस म्यूजिक मैं आपको हेरिटेज की चीजें देखने को मिली करीब 90000 वर्ग फुट में फैलाई म्यूजियम चार मंजिल का है विंटेज और क्लासिक कार दुपहिया वाहन बस और एयरक्राफ्ट के मॉडल तक आपको वहां मिल जाएंगे पुरानी ऑटोमोबाइल्स ऑटोग्राफ पोस्ट का टिकट जैसे तमाम तरह के दुर्लभ किताबें भी मौजूद है।

म्यूजियो कैमरा म्यूजियम

गुरुग्राम के सबसे बेहतरीन और अनोखी म्यूजियम में म्यूजियो कैमरा म्यूजियम भी शामिल है अगर आप फोटोग्राफी के बारे में जानकारी चाहते हैं या फिर इसके बारे में रुचि रखते हैं तो आप यहां जा सकते हैं गे आप की फोटोग्राफी में दिलचस्प तो है ही म्यूजिक में आपको काफी कुछ दिखेगा म्यूजियम 1000 से ज्यादा एनालॉग कैमरा का कलेक्शन है।

संस्कृति म्यूजियम

संस्कृतिक केंद्र में बनारस संस्कृति म्यूजियम बेहद खास है यहां तीन संग्रहालय मौजूद है जहां आप घूम सकते हैं आपको यहां भारत के संस्कृति शिल्प क्वेश्चन के बारे की जाने का मिलेगा साथ ही भारत की 8 ग्रामीण और शहरी लाइफ के बारे में आपको यहां बेहद कुछ देखने को मिलेगा।

लोक और जनजातीय कला म्यूजियम

अगर आपको पारंपरिक कला के बारे में देखना है तो गुरु ग्राम की म्यूजिक ऑफ फ्रॉक और ट्राइबल आर्ट जरूर जाए यह बेहद खास है यहां आपको ब्लॉक और आदिवासी समुदायों की कला देखने को मिलेगी और स्वदेशी समुदाय की विशेष चीजें मिलेगी।

Related News