इंटरनेट डेस्क. अनूठी संस्कृति और ऐतिहासिक इमारतों वाले राजस्थान में ऐसे कई टूरिस्ट जगह मौजूद है जहां की प्राकृतिक खूबसूरती कई विदेशी लोकेशन्स को भी खूबसूरती के मामले में पीछे छोड़ देती है। राजस्थान के ज्यादातर हिस्से से गर्म रहता है लेकिन यहां पर कहीं ऐसी जगह भी है जो हरियाली और खूबसूरत नजारों से भरी हुई है। इन्ही जगहों में से एक जगह ऐसी भी है जिसकी प्राकृतिक खूबसूरती स्विट्जरलैंड जैसे देश की खूबसूरती को भी टक्कर दे दी है आइए जानते हैं इस जगह के बारे में -

* राजस्थान की वह जगह जो अच्छी-अच्छी खूबसूरत जगहों को प्राकृतिक सुंदरता के मामले में टक्कर देती है उस जगह का नाम है कोटा। कोटा को राजस्थान का एजुकेशन हब कहा जाता है। यह शहर केवल पढ़ाई के मामले में हैं मशहूर नहीं है बल्कि यहां पर घूमने के लिहाज से भी इसे एक खूबसूरत जगह या टूरिस्ट लोकेशन माना जाता है। यहां पर आप हरियाली से भरे पेड़ों के अलावा ऐतिहासिक इमारतें भी देख सकते हैं।

* कोटा शहर इतना अट्रैक्टिव और खूबसूरत है कि यहां पर कई वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। कोटा में ही चर्चित वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री और क्रैश कोर्स की शूटिंग भी हो चुकी है। इन सीरीज के कई सींस की शूटिंग कोटा के कई टूरिस्ट लोकेशंस पर हुई थी।

* कोटा में बैराज चंबल घाटी परियोजना के तहत बनाए जाने वाला चौथा बांध था। यह बांध आज भी दूर से बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। चंबल नदी के लिए बने इस बांध के पास में चंबल गार्डन भी मौजूद है जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में यहां पर आते हैं।

* कोटा की खूबसूरत जगह में एक ऐसा पार्क में मौजूद है जहां दुनिया के सात अजूबे के लघु चित्र बनाए गए हैं। यहां पर ताज महल से लेकर एफिल टावर तक के चित्र बनाए गए हैं। इसके अलावा आप कोटा में चंबल नदी के पास स्थित पहाड़ पर अपने दोस्तों के साथ कैंपिंग कर सकते है। आप कोटा में मौजूद किशोर लेक को भी देखने का मजा ले सकते हैं।

Related News