Travel tips: गाजियाबाद का वो मंदिर जहां कुवारों का आना है बैन, जानिए क्यों ?
भारत के मंदिर धार्मिक आस्था यहां की पहचान है भारत के कोने कोने में इतिहास दफन है अगर आप भारत घूमेंगे तो आपको भारत मे हर कदम पर इतिहास और वहां से जुड़े धार्मिक स्थल मिल जाएंगे अगह आप कही परिवार के साथ धार्मिक यात्रा करना चाहते है तो आप गाजियादाबाद जा सकते है जहां मौजूद पुराना मंदिर आज भी आस्था कासबसे बड़ा केंद्र है यहां मौजूद मंदिर का इतिहास बेहद पुराना है तो वहीं आस्था बेहद बड़ी है इस मंदिर को 1978 में बनाया गया।
जीटी रोड पर बना ये मंदिर मोहन नगर चौराहे पर मौजूद है यहां मंदिर परिवर के नीचे देवी दुर्गा, देवी काली और देवी सरस्वती की प्रमिता है जो पीतल से बनी है इस मंदिर के बाहर शीशे के फ्रेम में आपको दो सिंह दिखाई देंगे और मदिर में मौजूद गार्डन में भगवाव गणेश विराजमान है यहां गगा मां और शिवलिगं भी स्थापित है यहां सावन के महीने में सबसे ज्यादा भीड़ लगती है।
कहा जाता है कि इस मंदिर में नए जोडों को मिलाने की परंपरा थी लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है आप यहां स्कूल ड्रेस पहनकर नही आ सकते हैसाथही अविवाहित लडके या फिर ल़ड़की भी इस मंदिर के गार्डन में नहीं आ सकते है।