Travel Tips: तीन दिन का समय निकालकर इस हिल स्टेशन की खूबसूरती का लें मजा, यादगार बनेगा टूर
इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको देश के एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो अक्टूबर से जून के मध्य तक घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है। आज हम आपको तमिलनाड़ु के यरकौड हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
यहां के सलेम जिले में स्थित ये छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन आपको बहुत ही पसंद आएगा। आपको बता दें कि इस हिल स्टेशन को गरीब आदमी का ऊटी भी कहा जाता है। शेवरॉय पहाडिय़ों की गोद में पूर्वी घाटों में बसा यरकौड हिल स्टेशन झरने से लेकर झीलों, चर्चों से लेकर मंदिरों तक और ट्रेकिंग ट्रेल्स से लेकर व्यूप्वाइंट तक आदि पर्यटक स्थलों से अपने सभी का दिल जीतता है।
तमिलनाडु के इस हिल स्टेशन आपकेा सूर्यास्त और सूर्योदय के सर्वश्रेष्ठ नजारे देखने को मिलेंगे। दक्षिण भारत में घूमने के लिए ये बहुत ही शानदार जगह है। आप इस हिल्स स्टेशन की सुखद और पूर्ण यात्रा के लिए कम से कम तीन दिन का समय निकाल लें। ये टूर आपको जिंदगीभर याद रहेगा।
PC: tripoto, theindia