मार्च खत्म होते ही गर्मी शुरु हो जाती हैं और अप्रैल के बीच तक भिषण गर्मी अपने पैर पसार लेती हैं, लेकिन दोस्तो घूमने के लिए अप्रैल बहुत ही अच्छा महीना हैं और इसी महीने में बच्चों की छुट्टियां भी शुरु हो जाती हैं और आप इस महीने में घूमने जा सकते हैं, आज हम इस लेख माध्यम से आपको देश के उन शहरों के बारे मे बताएंगे जहां कि मिठाइयां पूरे विश्व में फैमस हैं, आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में

Google
आगरा का पेठा

अगर आप आगरा घूमने जा रहे हैं तो ताज महल के साथ साथ आप आगरा का पेठा खाना ना भूलें, भारत में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसने आगरा का पेठा नहीं खाया होगा, तो आगरा घूमने जाते वक्त इसका स्वाद जरूर लें।

Google





मथुरा के पेडे

मथुरा को श्रीकृष्ण की जन्मभूमी के नाम से जाना जाता हैं, जो पूरे विश्व में फैमस हैं, यहां हर साल लाखों पर्यटक दर्शन करने आते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं, मथुरा कृष्ण जन्मभूमी के अलावा यहां के पेड़ों के लिए भी फैमस हैं, अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो जरूर पेड़ों का आनंद लें


मुरैना गजक

आपने सर्दियों के मौसम में कई प्रकार की गजक खाई होगी, लेकिन शायद आपको पता नहीं हैं कि मुरैना की गजक पूरे विश्व में फैमस हैं, अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं, तो इसका सेवन जरूर करें।

Google

बंगाल का रसगुल्ला
रसगुल्ला नाम सुनते है आपको कोलकता का नाम याद आ जाता होगा, यहां के रसगुल्ले पूरे विश्व में फैमस हैं, अगर आप बंगाल घूमने जा रहे हैं, तो रसगुल्ले ट्राई करना ना भूलें

राजस्थान का घेवर

वैसे तो राजस्थान दाल, बाटी, चूरमा के लिए मशहूर हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं यहां पर आपने वाले लोग घेवर का भी टेस्ट लेना नहीं भूलते हैं, यह यहां की सबसे स्वादिष्ट मिठाई में से हैं।

Related News