Travel Tips: श्रीनगर की ट्रिप के दौरान 1500 रुपए से भी कम में stay करने के लिए इन होटल्स में रुकने का करे प्लान !
भारत देश का स्वर्ग कश्मीर को माना जाता है और इस जगह की यात्रा कर रहा है जीवन के किसी खास पल से कम नहीं होता है इस पहाड़ नदियां और बर्फीले क्षेत्र वाले कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता किसी का भी मन मोह सकती है। इस खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए भी कहीं जगह मौजूद है और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर यात्रा के लिए बहुत ही शानदार जगह है। कश्मीर घूमने का प्लान तो लोग इसलिए भी कैंसिल कर देते हैं क्योंकि वहां पर ट्रिप के दौरान स्टे करना थोड़ा महंगा पड़ता है। लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है अगर आप एक श्रीनगर स्मार्ट ट्रेवल बनकर जाते हैं तो आप यहां पर 1500 रुपए से भी कम में आसानी से स्टे कर सकते हैं आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन होटल या जगहों के बारे में -
* हार्डी पैलेस हाउसबोट :
यदि आप श्रीनगर के ट्रिप पर जा रहे हैं और यहां पर आप सस्ते में स्टे करना चाहते हैं तो आप पहले ही यहां पर मौजूद हार्डी पैलेस हाउस बोट की बुकिंग करा सकते हैं यहां पर रुकने के लिए आपको हजार रुपए से भी कम का खर्चा करना पड़ेगा। इसमें आपको यहां पर वाईफाई से लेकर पार्किंग तक की सुविधा भी दी जाएगी।
* मैचलेस हाउसबोट :
श्रीनगर की ट्रिप के दौरान आप स्टे करने के लिए मैचलेस हाउसबोट का भी प्लान कर सकते हैं। यहां पर स्थित इस होटल की बनावट काफी क्रिएटिव है जिसकी खूबसूरती को देखकर आप यहां पर रुकने के लिए मजबूर हो जाएंगे। श्रीनगर में मौजूद यह होटल लाल चौक घंटाघर से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपको यहां रुकने के लिए 1 दिन के करीब 1200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। आप अपनी ट्रिप से पहले ही मेक माय ट्रिप पर पहले ही होटल की बुकिंग करा सकते हैं।
* होटल कश्मीर इन :
श्रीनगर की ट्रिप के दौरान आप होटल कश्मीर इन में स्टे करने का प्लान कर सकते हैं। इस होटल में रुकने के लिए आपको केवल 999 रुपए खर्च करने होंगे और इस होटल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों के ही बहुत नजदीक है यहां पर आपको खाने-पीने और वाईफाई के अलावा बेस्ट फैसिलिटी उपलब्ध होगी। कश्मीर को भले ही भारत का स्वर्ग कहा जाता है लेकिन इसकी राजधानी श्रीनगर खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए यह होटल एक बहुत परफेक्ट जगह मानी जाती है।