गर्मी का कहर जारी है और लोग कैसे भी इससे राहत पाना चाहते हैं. चिलचिलाती गर्मी और धूप से लोगों का बुरा हाल है। वैसे भारत के कई राज्य ऐसे हैं, जहां मॉनसून जल्द आ सकता है। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसी जगह के बारे में जहां मानसून जल्द दस्तक देने वाला है। इन जगहों पर घूमने जरूर बनाए प्लान !

* असम :

वैसे तो पहाड़ी इलाकों में बारिश के दौरान घूमने नहीं जाना चाहिए, लेकिन असम में इस समय घूमने का अलग ही मजा है. बारिश होने पर इस राज्य के कई हिस्सों में खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।

* गोवा :

ट्रिप का जिक्र हो, तो भला गोवा को कैसे इग्नोर किया जा सकता है. समुद्र की वजह से यहां मौसम ठंडा और गर्म रहता है, लेकिन बारिश के दौरान यहां घूमना एक अलग ही बात है. यहां फैमिली के साथ जरूर जाएं।

* महाराष्ट्र :

खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. यहां बारिश कई बार इतना तेज होती है कि रिकॉर्ड तक टूट जाते हैं. बारिश के मौसम में आप महाराष्ट्र में कई जगह घूम कर यादगार पल संजो सकते हैं।

* अरुणाचल प्रदेश :

ऐसा माना जाता है कि इस राज्य में जल्द बारिश शुरू हो सकती है. इस मौसम में इस जगह की नेचुरल ब्यूटी और ज्यादा बढ़ जाती है. यहां के झरने और झीलों के नजारे मन को मोह लेने वाले हैं।

Related News