शिमला और मनाली घूमना है तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है. इस सस्ते और बेहतरीन टूर पैकेज के जरिए आप सर्दियों में शिमला और मनाली की सैर कर सकते हैं. बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. वैसे भी सर्दियों में शिमला और मनाली की बर्फबारी कौन टूरिस्ट नहीं देखना चाहता. IRCTC का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस टूर पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करेंगे टूरिस्ट
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत त्रिवेंद्रम से होगी. यात्रा फ्लाइट मोड पर होगी. जिसके लिए यात्रियों को 52,670 रुपये खर्च करने होंगे. IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इसमें भी खाना और रहना फ्री होगा. यात्रियों को कैब, होटल, खाना और गाइड की सुविधा मिलेगी. टूर पैकेज की शुरुआत 3 नवंबर को होगी।

4 नवंबर को यात्री कुफ्री में ब्रेकफास्ट करेंगे औक उसके बाद यहां के स्थानीय जगहों को घूमेंगे. इसके अगले दिन उन्हें गाइड कुल्लू-मनाली घुमाएगा. इस यात्रा में टूरिस्ट हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, वन विहार, क्लब हाउस इत्यादि जगहों को देखेंगे।

यात्रियों को 7 नवंबर को अटल टनल, रोहतांग पास और सोलांग वैली घूमाया जाएगा. इसके बाद उनकी मनाली वापसी होगी. जहां रात्रि विश्राम और भोजन की सुविधा होगी. इसके बाद यात्री चंडीगढ़ आएंगे और वहां रोज गार्डन और रॉक गार्डन घूमेंगे. आखिर में 10 नवंबर को त्रिवेंद्रम के लिए वापसी की उड़ान भरेंगे।

Related News