इंटरनेट डेस्क। अगस्त महीना मानसून का महीना होता है। मानसून के मौसम में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है क्योंकि इस महीने में मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है। इस समय चारों तरफ हरियाली नजर आती है। और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। अगस्त के महीने में घूमने का प्लान करके आप प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप भी अगस्त के महीने में अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो आपके घूमने के लिए बेस्ट है। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में विस्तार से -

1. मसूरी जाने का बनाए प्लान :

अगस्त के महीने में अपने पार्टनर के साथ घूमने जाने के लिए मसूरी एक अच्छी जगह है। मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। अगस्त के महीने में मसूरी का मौसम बहुत ही सुहावना और सुखद होता है। मसूरी में घूमने के लिए कई जगह है। आप यहां पर धनोल्टी और केम्पटी वॉटरफॉल , लाल टिम्बा जैसी कई जगहों पर घूम सकते है।

2. लोनावाला की ट्रिप का करें प्लान :

अगर आप अगस्त के महीने में अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोनावला की ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। घूमने के लिए यह जगह बहुत ही खूबसूरत है। यह जगह अपने पार्टनर के साथ जाने के लिए बहुत अच्छी रोमांटिक जगह है। यहां पर हरी-भरी घाटियां आपको खूब पसंद आएगी। आप यहां पर स्थित कई जगह को घूम कर इंजॉय कर सकते हैं।

3. माउंट आबू भी है घूमने के लिए अच्छी जगह :

अगर आप अपने पार्टनर के साथ अगस्त के महीने में राजस्थान में ही घूमना चाहते हैं तो आप माउंट आबू की ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। अगस्त के महीने में यहां का मौसम बहुत अच्छा होता। माउंट आबू कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन है।

4. पार्टनर के साथ डलहौजी घूमने का करें प्लान :

अगस्त के महीने में अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए डलहौजी बहुत ही सुंदर जगह है इस मौसम में यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आप का मन मोह लेगी। यह जगह इतनी अच्छी है कि आपको यहां पर एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए। यहां के फूल और घाटियां तथा घास के मैदान अपने पार्टनर के साथ यादगार समय बिताने के लिए बहुत अच्छी जगह है।

Related News