Rochak: चीन के इस अनोखे गांव को कहा जाता है 'लॉन्ग हेयर विलेज', जानिए इसकी खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। पूरी दुनिया में कई ऐसे अनोखे गांव हैं जो अपनी खास और अजीबोगरीब खूबी के कारण पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं।आज हम आपको चीन के एक ऐसे ही अनोखे गांव के बारे में बताने जा रहे है, जिसे पूरी दुनिया में लॉन्ग हेयर विलेज के नाम से भी जाना जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि चीन के दक्षिण-पश्चिम के गुइलिन प्रांत में स्थित हुआंग्लुओ के याओ समाज की रहने वाली लगभग सभी महिलाओं के बाल काफी लंबे हैं जिसके कारण इस गांव को पूरी दुनिया मे लॉन्ग हेयर विलेज के नाम से पुकारा जाता है। बता दे कि इस अनोखे गांव में हर साल 3 मार्च को 'लॉंग हेयर फेस्टिवल' भी मनाया जाता है, जिसमे महिलाएं नाच गाना करते अपने लंबे और खूबसूरत बालों का प्रदर्शन करती हैं।