अगर आप अगली ट्रिप में बीकानेर का प्लान बना रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए काम का साबित होगा। राजस्थान की संस्कृति, यहां का पहनावा और फूड भारत ही नहीं दुनियाभर में मशहूर है। यहां आप कई ऐसी चीजें एक्सप्लोर कर सकते हैं, जिनकी बात ही अलग होती है। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की अगर आप बीकानेर का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए । आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में विस्तार से -

1. स्काई बर्ड वाटर पार्क :

अगर आप इस समर में बीकानेर जाने की सोच रहे हैं, तो यहां स्थित स्काई बर्ड वाटर पार्क पार्क में चिल किया जा सकता है. अगर आपके साथ बच्चे हैं, तो यकीन मानिए उन्हें भी यहां आकर बहुत अच्छा लगेगा।

2. ऊंट की सवारी :

राजस्थान में जैसलमेर की तरफ पढ़ने वाले क्षेत्रों में ऊंट की सवारी का बहुत चलन है. शाम के समय आप रेत पर यहां ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां जाएं, तो इस चीज का मजा जरूर लें।

3. लालगढ़ पैलेस :

ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुआ ये पैलेस साल 1902 से 1926 के बीच बनवाया गया था. इसे बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने बनवाया था. बीकानेर जा रहे हैं, तो इस ऐतिहासिक इमारत को जरूर देख कर आएं।

4. लोकल फूड :

बीकानेर में वैसे तो फूड्स में कई वैराइटी आपको मिल जाएंगी, पर यहां पर अरहर की दाल और देसी घी में बनी हुई बाटी को जरूर टेस्ट करें. इस थाली में मथानिया मिर्च की लाल चटनी स्वाद को दोगुना कर देगी।

Related News