वे लोग जो रहस्यमय विद्याओं पर भरोसा करते हैं, वे ये जानते हैं कि हमारे सपने ही भविष्य का आईना होते हैं। हम जो सपने देखते हैं कहीं ना कहीं वे हमारे आने वाले समय को दर्शाते हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के विषय में बताने जा रहे हैं जिनका संबंध आपके बिजनेस या जॉब से है.. आप कह सकते हैं कि अगर आपको भी ऐसे सपने आते हैं तो कहीं ना कहीं ये आपके कॅरियर की बात कहते हैं।

आसमान में उड़ना
अगर आप स्वप्न में स्वयं को आसमान में उड़ते हुए देखते हैं तो यह दर्शाता है कि बहुत ही जल्द आप अपने कॅरियर की ऊंचाइयां छूने जा रहे हैं। यह स्वप्न सष्ट तौर पर आपको कॅरियर में मिलने वाली बड़ी सफलता की बात कहता है। यह सपना आपके भाग्योदय का परिचायक है।

स्वयं को नदी में बहते हुए देखना
विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप सपने में खुद को नदी में बहते हुए देखते है तो यह आपके लिए बेहद शुभ स्वप्न माना जाएगा, खासकर अगर आप नदी के बहाव की दिशा में ही खुद को पाते हैं तो यह और भी शुभ हो जाता है।

Related News