बहुत लोग नेचर लवर होते हैं. इन लोगों को हरियाली, ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, झरने, सनसेट और सेनराइज देखने का बहुत शौक होता है. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यहां कुछ जगहों के लिए आइडियाज दिए गए हैं जहां पर आप कई घंटे अकेले बैठ सकते हैं। और अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से -

1. शिमला :

अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको शिमला जरूर जाना चाहिए. आप यहां राफ्टिंग आदि का आनंद भी ले सकते हैं. आप यहां ग्रीन वैली जा सकते हैं. इसकी खूबसूती आपको खूब भाएगा । आप यहां कुफरी और चैल जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

2. लैंसडाउन :

यहां आप भैरवगढ़ी, भुल्ला झील, ताड़केश्वर मंदिर और टिप इन टॉप जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। आप लैंसडाउन घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. ये जगह बहुत ही खूबसूरत है।

3. दार्जिलिंग :

दार्जिलिंग के चाय के बागान आपका मन मोह लेंगे. प्रकृति के सुंदर नजारों को आप एक कैमरे में कैद कर सकते हैं. हर साल बड़ी संख्या में यहां लोग घूमने जाते हैं।

4. शिलांग :

शिलांग का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है. यहां की ऊंची-ऊंची पहाड़ियां लोगों को खूब लुभाती हैं. ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से गिरते हुए झरने आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. अगर आप अपनी पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहें हैं तो आप शिलांग जा सकते हैं।

Related News