लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे अनोखे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पति पत्नी की लंबाई में जमीन आसमान का अंतर है, लेकिन फिर भी यह दुनिया की फेमस और खूबसूरत जोड़ियों में गिनी जाती है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की एलिसनी और फ्रांसिनडो की जोड़ी दुनिया के अनोखे कपल में शामिल है, जिसमें ब्रिटेन की रहने वाली एलिसनी डा सिल्वा क्रूज़ दुनिया की लंबाई 6 फीट 7 इंच है, वही इनके पार्टनर फ्रांसिनडो डा सिल्वा की लंबाई महज 5 फीट 3 इंच है। बता दें कि इन दोनों की लंबाई में करीब 1 फीट 4 इंच का अंतर है जो इन्हें दुनिया में सबसे अनोखा बनाता है।

Related News