इंटरनेट डेस्क. घूमना सभी को पसंद होता है यदि आप भी हैदराबाद के आसपास कहीं रहते हैं और घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप हैदराबाद के आसपास स्थित कहीं जॉब पर घूमने जा सकते हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद मोतियों और निजामो का शहर है इसके आसपास ऐसी कई जगह मौजूद है जहां की प्रीत आप 1 दिन में कंप्लीट कर सकते हैं यहां पर कई बेहतरीन ऐतिहासिक और इतिहास से जुड़ी इमारतें प्रसिद्ध है और आपने हैदराबादी बिरयानी का नाम तो सुना ही होगा उसका भी आप यहां पर मजा ले सकते हैं आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं हैदराबाद के आसपास उन जगहों के बारे में जिनकी ट्रिप आप 1 दिन में कंप्लीट कर सकते हैं। आइए जाते है विस्तार से -

* अनंतगिरी हिल्स :

यदि आप भी 1 दिन की ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो आप हैदराबाद के पास में स्थित अनंतगिरी जगह को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस जगह पर एक प्राचीन मंदिर भी मौजूद है इसके कारण यहां पर टूरिस्टो के अलावा श्रद्धालुओं का भी आना जाना लगा रहता है यह जगह घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।

* उस्मान सागर झील घूमने का बनाए प्लान :

यदि आप हैदराबाद के आसपास कई जगहों पर 1 दिन में घूमना चाहते हैं तो आप अपनी लिस्ट में उस्मान सागर झील को भी शामिल कर सकते हैं। कहा जाता है की इस झील को 1920 में बनाया गया था और आखरी निजाम इस खेल में आराम फरमाते थे। यहां पर लोकल ही नहीं हैदराबाद घूमने आने वाले बाहर के लोग इस झील को देखने के लिए यहां पर आते हैं

* चारमीनार को करें लिस्ट में शामिल :

हैदराबाद के आसपास स्थित घूमने की जगह में चारमीनार को भी शामिल किया जाता है चार बड़े मीनारों से मिलकर बनी है लोकेशन दुनिया भर में चारमीनार के नाम से जानी जाती है। हैदराबाद घूमने जाने वाले लोग इस जगह को देखने के लिए ना जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। इस चार मीनार का निर्माण साल 1591 में मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने करवाया था।

Related News