इंटरनेट डेस्क। आज के समय में बाहर घूमना किसे पसंद नहीं है। भाई जी सब घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। कोई अपने दोस्तों के साथ और कोई अपने परिवार के साथ और कई तो ऐसे होते हैं जो अकेले ही घूमने चले जाते हैं। घूमने के लिए लोग बरसात में मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर आप भी अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं और बारिश का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से बताई गई जगह का प्लान बनाएं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इन जगहों के बारे में -

1. माउंट आबू का बनाए प्लान :

अगर आप भी अगस्त के महीने में अपने परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो आप माउंट आबू घूमने का प्लान बना सकते हैं। घूमने के लिए माउंट आबू राजस्थान का एक लोकप्रिय खेल स्टेशन पर। बरसात के मौसम में यहां की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। माउंट आबू में आप अचलगढ़ फोर्ट और नक्की लेक तथा सनसेट पॉइंट आदि जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

2. लोनावला की ट्रिप का बनाए प्लान :

अगर आप भी अगस्त महीने में अपने परिवार के साथ घूमने की सोच रहे हैं तो आप लोनावला लोनावला घूमने जा सकते है। एक परिवार के साथ घूमने के लिए एक अच्छी जगह है बारिश के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी आदत पड़ जाती है जो आपको पसंद आएगी। आप लोनावाला की ट्रिप के दौरान यहां पर खंडाला प्वाइंट तथा राजमाची फोर्ट और टाइगर पॉइंट जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं ।

3. मुन्नार जाए घूमने :

अगर आप भी अगस्त के महीने में अपने परिवार के साथ दक्षिण भारत में घूमना चाहते हैं तो आप मुन्नार घूमने का प्लान बना सकते हैं। मुन्नार की ट्रिप के दौरान आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद पा सकते हैं। गुलदार के खेत के दौरान आपके यहां पर कुंडला जी तथा एराविकुलमनेशनल पार्क जैसी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

4. पंचगनी घूमने का बनाए प्लान :

अगर आपने अपने परिवार के साथ ले अपना बना रहे हैं तो आप पंचगनी की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। पंचगनी महाराष्ट्र राज्य में स्थित है बहुत खूबसूरत जगह है। अगस्त के महीने में इस जगह का मौसम और ज्यादा सुहावना हो जाता है यहां पर आप यहां से सुंदर नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं। इस जगह पर आप टेबल लैंड पंचगनी महाबलेश्वर और पारसी प्वाइंट जैसी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

Related News