भारत में लोग इस समय लोग तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं, भारत के कई हिस्सों में भले ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां ठंड पड़ रही है या फिर यहां ऐसा मौसम आने वाला है। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसी जगहों के बारे में जहां मौसम ठंडा है। आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से -

* पेरू :

इस जगह पर आप मई से सितंबर के बीच घूम सकते हैं. कहा जाता है कि इन महीनों में यहां बारिश कम हो जाती है और सीजन भी सुहाना हो जाता है. यहां पीक सीजन जून में शुरू होता है और इसका समापन अगस्त में होता है. आप यहां ट्रेकिंग और अमेजन के जंगलों की सैर कर सकते हैं।

* न्यूजीलैंड :

खूबसूरत जगहों से भरा हुआ न्यूजीलैंड भी जून में सर्दी के मौसम के लिए जाना जाता है. यहां आप कई टूरिस्ट प्लेस जैसे द्वीपों की खाड़ी, टोंगियारो राष्ट्रीय उद्यान और रोटोरुआ में घूम सकते हैं।

* अफ्रीका :

यहां पर जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में सर्दी पड़ती है. भारत में अगर चिलचिलाती हुई गर्मी से परेशान हैं, तो आप यहां की यात्रा कर सकते हैं।

* ऑस्ट्रेलिया :

ये देश अपने समुद्र तटों की वजह से बने हुए मौसम के बीच चिल करने के लिए भले ही बहुत फेमस हो, लेकिन यहां ठंड में एंजॉय किया जा सकता है. जून से अगस्त में यहां ठंड महसूस की जा सकती है. यहां स्विमिंग से लेकर कई स्पोर्ट्स का मजा लिया जा सकता है।

Related News