Styling Tips: नेहा कक्कर से सीखें स्टाइलिंग टिप्स, देखें फोटोज
नेहा कक्कर अपने हर आउटफिट में एकदम डिफरेंट दिखाई दे रही हैं। उनके इस वीडियो से आप अलग-अलग मौकों के लिए स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।
अगर सिम्पल आउटिंग या ट्रैवल के लिए चुनना हो तो नेहा का जम्पसूट लुक, हाईवेस्ट जीन्स, ब्रालेट और श्रग लुक ट्राई कर सकते हैं। वहीं फ्रेंड की शादी, इंगेजमेंट या संगीत हो तो स्कर्ट-क्रॉप टॉप लुक बेस्ट है। गौर करने वाली बात है कि नेहा ने मेकअप कम रखा है। हल्का ब्लश और न्यूड लिप कलर में वह काफी क्यूट दिख रही हैं। हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने मिड पार्टिंग के साथ बालों को हल्का कर्ली टच दिया है।
नेहा कक्कड़ शो इंडियन आइडल में अपने खूबसूरत लुक्स से लोगों का ध्यान खींचती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरें हैं जिनमें उनके आउटफिट्स, जूलरी से लेकर मेकअप तक सब काबिलेतारीफ हैं।