Travel Tips: ये है बाली की कुछ बाते और फेमस चीजे जो उसे बनाती है और जगहों से अलग !
इंडोनेशिया में मौजूद बाली खूबसूरत नजारों वाली एक जगह है, जिसे एक हनीमून टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है. भारत से बाली जाकर ट्रिप करना बहुत आसान है. हनिमून डेस्टिनेशन माने जाने वाले बाली में ट्रिप करने का अलग ही मजा है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की इस जगह से जुड़ी हुई कुछ खास बातों के बारे में जो इसे दूसरी जगहों से काफी अलग बनाती हैं। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से -
* बाली का नृत्य :
हर देश और प्रांत की अपनी एक अलग सभ्यता होती है और ऐसा ही कुछ बाली के साथ भी है. यहां का लोक नृत्य अद्भुत है और इसे देखकर आप यहां ट्रिप में अलग अनुभव को महसूस कर सकते हैं।
* काली रेत वाले बीच :
काले रेत वाले बीच शाम को और भी बेहतरीन नजर आते हैं।बाली के समुद्र बीच इस जगह की खूबसूरती को दोगुना बनाते हैं. लेकिन बीच से एक और खास चीज जुड़ी हुई है और वो है यहां का काला रेत।
* कॉफी :
बाली में एक तरह कॉफी पाई जाती है, जो बहुत महंगी होती है. इसका नाम कोपी लुवाक है और इसके एक कप की कीमत यहां 50 डॉलर के आसपास ली जाती है. इसका मजा लेना चाहते हैं, तो यहां जाकर लुवाक कॉफी प्लांटेशन में जाएं।
* क्लिफ जंपिंग :
क्या आपको ट्रिप में एडवेंचर एक्टिविटी करना पसंद है? अगर हां, तो यकीन मानिए बाली में आपको बहुत मजा आने वाला है. यहां की क्लिफ जंपिंग पूरी दुनिया में मशहूर है. इसमें एक चोटी से जाकर समुद्र के पानी में जम्प करनी होती है. इस रोमांचक खेल को बाली में जरूर ट्राई करें।