सर्दियों के साथ ही वेकेनश का वक्त शुरू हो गया है और इसी के साथ ही भारत में खास हिस्सों होने वाले फेस्ट भी शुरू हो गए है जिसका दीदार करने के लिए लोग दूर दूर से यहां आते है अगर आप क्रिसमस न्यू इयर का जश्न मनाना चाहते है तो इस खास जगह पर जा सकते है ये जगह आपके लिए एंजॉय करने के लिए बेहद खास है आप यहां विंटर फेस्टिवल का लुत्फ उठा सकते है

सनबर्न फेस्टिवल
अगर आप गोवा में विंटर फेस्टिव का लुत्फ उठाना चाहत है तो गावा चले जाए जहां आप जमकर मस्ती कर सकते है साथ ही आपको यहां घूमने का मजा भी दोगुना बढ़ जाएगा आप यहां दिसंबर में आयोजित होने वाल फेस्ट में घूमने का मजा ले सकते है यहां की नाइट पार्टीज करना बेहद खास है

जैसलमेर फेस्टिवल
रॉयल और लग्जरी लाइफ एंजॉय करने के लिए आप जैसलमेर जा सकते है यहां आपको डेजर्ट फेस्टिवल का मजा मिलता है और आप यहां तीन दिनों के लिए जा सकते है आप यहां ऊंट की सवारी, ऊंटो कानृत्य, डेजर्ट में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैसाथ ही आपकों यहां राजस्थानी सांस्कृतिक गीत संगीत भी मिलेगा।

मनाली विंटर फेस्टिवल
मनाली में भी विंटर फेस्टिवल बेहद खास है आप यहां जमकर मजा ले सकते है विंटर कार्निवल बेहद खास होता है जहां आपको हिमाचल की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है आप यहां के लोक नृत्य और संस्कृति का दीदार कर सकते है।

रण उत्वस कछ
सर्दियों में रण उत्सव कच्छ देखने लायक है यहां बेहद सुंदर फेस्ट होता है जहां गुजरात में मौजूद कच्छ के सफेद रेगिस्तान पर इसका मजा दोगुना है यहां आप ऊंट की सवारी, नत्य वहां के गीत और कल्चर को देख सकते है

Related News