साधुपुल, हिमाचल प्रदेश में स्थित एक ऐसी जगह है, जहां एक बार घूमने के बाद सैलानियों का बार-बार घूमने का मन करता है। बड़ी तादाद में दिल्ली-एनसीआर से कपल्स और युवा साधुपुल जाते हैं और यहां रिवल साइट व्यू देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

अगर आपने अभी तक साधुपुल नहीं देखा तो एक बार यहां का प्लान जरूर करिये। साधुपुल एक छोटा-सा गांव है जो कि सोलन और चैल के बीच में स्थित है। यह छोटा-सा गांव अश्विनी नदी पर बसा हुआ है। यहां पहुंचने के लिए आपको सोलन के बाजार से जाना होगा।

सोलन में आप यहां का माल रोड भी घूम सकते हैं। यहां देश और विदेश से अच्छी-खासी तादाद में टूरिस्ट आते हैं। यहां भीड़-भाड़ भी कम रहती है और आप आप शांत वातावरण और प्रकृति के बीच एन्जॉय भी कर सकेंगे। साधुपुल कालका-शिमला हाईवे से आते हुए कंडाघाट से 12 किमी दूर है। वहीं, शिमला से इसकी दूरी 34 किमी है।

Related News